अल्मोड़ा: खाई में गिरी थी गाय, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, 01 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला बाहर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के धौलछीना में कालोन गांव के पास सोमवार को एक गाय लगभग 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। इसकी जानकारी मिलने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

लोगों ने की सराहना

जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गाय को खाई से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गाय की शरीर में कई जगहों पर चोट आई है पुलिस ने मौके पर ही पशु चिकित्सक को बुलाकर गाय का उपचार कराया। ग्रामीणों ने बताया कि पल्यूं निवासी कोई व्यक्ति गाय को यहां फेंक कर चला गया। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि संबंधित व्यक्ति को थाने बुलाकर पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कड़ी हिदायत दी गई। ग्रामीणों ने पुलिस की मानवता की मिसाल की सराहना की।

यह लोग रहें मौजूद

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद, हेकां गोपाल सिंह रावत, हेकां नेत्र सिंह, संजय गुप्ता, सुनील दत्त, डॉ प्रीति डथाल आदि लोग मौजूद रहे।