Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: गौशाला में भरा पानी, संकट मे पड़ी बेजुबान की जान, पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई जान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 31/07/2024  को देघाट में नदी का जलस्तर बढ़ने से गौशाला में पानी भर गया था, जिसमें गाय भी डूब गई थी। थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट पुलिस के जवानों द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना गहरे पानी में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाकर गाय को सुरक्षित निकाला गया। रेस्क्यू में में जनता का सहयोग भी रहा।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1. थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत
2. हेड कानि0 शाहिद हुसैन
3. हेड कानि0 मनोज पाण्डे
4. कानि0 नीरज बिष्ट
5. कानि0 भूपेन्द्र पाल
6. होमगार्ड पंकज कुमार

Exit mobile version