अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के हवालबाग खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।
प्रतियोगिता का आयोजन
जिसमें बीते कल शुक्रवार को प्रतियोगिता का मैच जय हो गोल्ज्यू और गुडकंडे-बी के बीच खेला गया। इसमें गुडकंडे-बी ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 12 ओवर में 102 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी जय हो गोल्ज्यू ने तीन विकेट से मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर मनीष मेहरा, मनीष कनवाल, मयंक मेहरा, सुरेश मेहरा, सुनील मेहरा आदि मौजूद रहे।