अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नंदा देवी महोत्सव जारी है। बड़ी संख्या में लोग महोत्सव में पंहुच रहें हैं। आज बुधवार को नंदाष्टमी पर मां नंदा-सुनंदा का आशीर्वाद लेने वालों का तांता लगा रहा।
माँ नंदा देवी महोत्सव
नंदाष्टमी की देर रात चंदवंशीय राज परिवार के युवराज ने मां नंदा-सुनंदा की तांत्रिक पूजा की। तांत्रित पूजा में राजपुरोहित परिवार ने पूजा अर्चना संपन्न कराई। मां नंदा सुनंदा के दर्शन को सुबह से नंदा देवी परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। लोगों को लंबी लाइनों में लगकर दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ा।