अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अप्रैल का महीना है। जिसमें गर्मी के साथ पेयजल संकट बढ़ने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है।
पेयजल संकट
मिली जानकारी के अनुसार धौलछीना में भैंसियाछाना विकासखंड के जमराड़ी, नौगांव और बूंगा में चार दिनों से जलापूर्ति ठप है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही जलापूर्ति न होने से दो हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है। बताया कि पिछले दिनों हुई बरसात में उक्त गांवों के लिए बनी तीन किमी लंबी नौगांव पेयजल योजना जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त हो गई, जिस कारण पिछले चार दिनों से जलापूर्ति नहीं होने से लोग परेशान है।
टैंकरो से राहत पंहुचाने के प्रयास
इसके अलावा अल्मोड़ा जिले के तोली, नगरखान, गरुड़ाबांज, कनवालधूरा, लमगड़ा, बल्टा, डीनापानी माट, मटेना आदि क्षेत्रों में पेयजल संकट बना हुआ है। जिस पर जल संस्थान ने प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर और पिकअप भेजकर पानी वितरित किया।