आज साईबर सेल में नियुक्त मोहन बोरा ने कुछ महीनों पहले खोये युवती के फोन की लोकेशन प्राप्त कर उसका खोया मोबाईल उसके सुपुर्द किया ।
25 दिसम्बर 2020 में मोबाइल के खोने की दर्ज कराई थी रिपोर्ट-
कुछ समय पहले अल्मोडा निवासी हिमाॅशी द्वारा दिनाॅक- 25.12.2020 को कोतवाली अल्मोड़ा में शिकायत दर्ज करवायी गयी। जिसमें युवती ने स्थानीय बाजार में अपने मोबाइल के खो जाने की बात कही थी।
युवती ने मोबाइल मिलने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया-
आज साईबर सेल द्वारा युवती का खोया मोबाइल बरामद करने के बाद युवती को लोटाया गया। जिसके बाद खोया मोबाईल पाकर युवती ने साईबर सैल अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया ।
More Stories
फिल्म का जलवा, देशभर में इतने करोड़ तो वर्ल्डवाइड में की इतनी कमाई
उत्तराखंड: कल बंद रहेगा उत्तराखंड सचिवालय, जारी हुआ आदेश
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जवानों को किया सम्मानित, की यह बड़ी घोषणाएं