Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर आयोजित होगी साइकिल रैली, युवा पर्यटन क्लब के तहत युवाओं को दिलाई जाएगी पर्यटन शपथ

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस को पर्यटन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है। कल से दस दिवसीय हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हो गया है।

गाइडों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

जिसमें गाइडों को रॉक क्लाइंबिंग रोप क्रॉसिंग, वर्मा ब्रिज, रैपरिंग, जुमारिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। रानीखेत महाविद्यालय चिनियानौला में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने किया।

जानें कार्यक्रम की तिथि

जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि 23 व 24 सितंबर को ड्योलीडाना अल्मोड़ा में रॉक क्लाइंबिंग, रोप क्रॉसिंग, वर्मा ब्रिज, रैपरिंग, जुमारिंग, 25 को राजकीय बाल गृह किशोरी बख, अल्मोड़ा में विश्व पर्यटन दिवस की थीम पर आधारित पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता, 26 को शीतलाखेत को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने के लिये अल्मोड़ा से शीतलखेत तक ट्रैकिंग, 27 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस अल्मोड़ा-कसारदेवी-कालीमठ साइकिल रैली व कटारमल में युवा पर्यटन क्लब के तहत युवाओं को पर्यटन शपथ दिलाई जाएगी। वहीं स्टार गेजिंग भी कराई जाएगी

Exit mobile version