Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अफसरों की लापरवाही से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज पर मंडरा रहा खतरा

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज पर अफसरों की लापरवाही के कारण संकट पैदा हो गया है। 100 सीटों की मान्यता के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) को निरीक्षण करने का आवेदन पूर्ण रूप से नहीं किया गया। लिहाजा अब तक एनएमसी की टीम सत्र 2021-22 की मान्यता के लिए निरीक्षण करने नहीं आई है।

15 सितंबर को किया गया आवेदन

एनएमसी की ओर से निरीक्षण में आने की जब कोई सूचना नहीं मिली तब इस बात का पता चला की आवेदन सही से हुआ ही नहीं। पता चलने‌ के बाद विगत 15 सितंबर को कॉलेज द्वारा आवेदन किया गया।अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को इस सत्र में मान्यता के लिए केवल एक ही रास्ता बचा है कि केंद्र सरकार इस विषय पर कुछ फैसला ले।बता दें कि कई राज्यों के कई मेडिकल कॉलेजों के ऐसे मामले हैं, ऐसे में एक मेडिकल कॉलेज के बारे में कोई फैसला लेने से पहले तमाम कॉलेजों के बारे में विचार करना होगा।

Exit mobile version