Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में 72 स्ट्रीट लाइटों से जगमग हुई अंधेरी गलियां और चौराहें, अंधेरे से लोगों को मिली राहत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले की अंधेरी गलियों और चौराहो में हाईमास्ट एलईडी सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है।

इस लाख रूपए से लगी यह लाइटें

जानकारी के अनुसार उरेडा ने राज्य योजना के तहत नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में 72 स्ट्रीट लाइट स्थापित की है। इसके लिए 90 लाख रुपये का खर्च आया है। इन लाइटों के लगने से लोगों को अंधेरे रास्तों की मुक्ति मिली है। साथ ही जंगली जानवरों के आबादी में पहुंचने पर भी रोक लगेगी। इन लाइटों की रोशनी से यह रास्ते जगमगाने लगे हैं। जिसमे उरेडा ने हवालबाग, जागेश्वर, रानीखेत, सल्ट, लमगड़ा, जैंती क्षेत्र में 72 हाईमास्ट सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित की है। इन लाइटों के पैनल में चार एलईटी लाइट लगी है जो एक साथ चारों दिशों में रोशनी देते हैं।

Exit mobile version