अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कुमाऊं महोत्सव 2024 का आयोजन होने वाला है।
बैठक का हुआ आयोजन
जिस पर दिनांक 14 जुलाई 2024 (रविवार) को श्री राम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति अल्मोड़ा द्वारा कुमाऊं महोत्सव को लेकर एक बैठक की गई। जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि इस वर्ष महोत्सव में स्थानीय कलाकार, स्थानीय विद्यालय, स्थानीय विद्यार्थी, स्थानीय खिलाड़ियों आदि को अत्यधिक अवसर प्रदान किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।
इन प्रतियोगिताओं का आयोजन
प्रतियोगिताओं में विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता, ओपन नृत्य प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, अल्पना प्रतियोगिता, फैशन शो, मिस्टर एंड मिस कुमाऊं, क्रिकेट टूर्नामेंट, फुटबॉल प्रतियोगिता, बॉक्सिंग, मैराथन दौड़, महिलाओं की स्वांग प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाएगी।
इतनी दी जाएगी प्राइज मनी
महोत्सव में होने वाली नृत्य प्रतियोगिताओं के विजेता को ₹21000 के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। नृत्य प्रतियोगिता का ऑडिशन दिनांक 21 जुलाई 2024 को स्थान दिशा अकैडमी अल्मोड़ा में लिया जाएगा।
जल्द घोषित होगी स्थान की तिथि
महोत्सव का स्थान एवं तिथि शीघ्र अगली बैठक में घोषित की जाएगी। महोत्सव में कार्यक्रम हेतु शीघ्र एक निशुल्क सायं कालीन वर्कशॉप (कार्यशाला) आयोजित की जाएगी।
रहें उपस्थित
बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र तिवारी एवं संचालन डॉक्टर संतोष बिष्ट द्वारा किया गया। बैठक में अमरनाथ नेगी, हरीश कनवाल, मनमोहन चौधरी, गीतम भट्ट, रमेश लाल, गोपाल चम्याल, नितिन गुप्ता, गोकुल मेहता, दीपक कुमार, गीता तिवारी, दीपा रौतेला, सपना सांगा,शगुन त्यागी, हर्षित तिवारी, चेतन पांडे, अंकित कुमार, सूरज वाणी, आशीष भारती, आदित्य गुर्रानी, युवम वोहरा, भानु पंत आदि उपस्थित रहें।