Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: भनोली निवासी छात्रा दीपिका ने 96.80 फीसद अंक के साथ उत्तीर्ण की हाईस्कूल परीक्षा,
चालक पिता को मालिक बनाना चाहती है दीपिका

भनोली निवासी छात्रा दीपिका ने हाईस्कूल में 96.80 फीसद अंक प्राप्त कर अपने स्कूल सहित जिले का नाम रोशन किया है ।

पिता ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करते है

स्व. बिशन सिंह बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भनोली की छात्रा दीपिका खनी ने हाइस्कूल में 96.80 फीसद अंक प्राप्त किये है। दीपिका के पिता प्रकाश सिंह खनी ट्रक ड्राइवर हैं। कोरोना काल के दौरान पिता को परिवार का खर्च चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन हौसला नहीं हारा, बेटी की पढ़ाई के साथ ही घर का खर्चा चलाने में कोई भी कमी नहीं आने दी दीपिका ने बताया कि पिता ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करते है। जबकि माता गृहणी है।

आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है दीपिका

उन्होंने बताया कि वह भविष्य में आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है। उन्होंने बताया कि वह अपने पिता को ट्रक ड्राइवर से मालिक बनाना चाहती हैं।

Exit mobile version