अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल 11 दिसंबर 2024 को उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अल्मोड़ा के बिनसर की सड़क की बदहाल हालत को लेकर बिनसर के निवासियों और पर्यटन व्यवसायियों के द्वारा अल्मोड़ा के जिलाधिकारी से रोड की दशा सुधारने को लेकर वार्ता की गई।
कहीं यह बात
जिस पर बिनसर वासियों ने जिलाधिकारी को बताया की कहीं कहीं पर रोड की स्थिति इतनी ज़्यादा ख़राब है कि पर्यटक को आवाजाही बहुत मुश्किल हो गई है। जिससे पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। दुर्घटना का ख़तरा भी बना हुआ है। पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल बिनसर की रोड की इस दुर्दशा को जल्दी सुधारने का अनुरोध शिष्टमंडल द्वारा किया गया ।
रहें शामिल
इस मौके पर बिनसर के प्रदीप कुमार साह, सिंधु गंगोला, विनीता घोष, सुनंदा पंत, कुणाल सनवाल, घनश्याम पांडे, अर्जुन बिष्ट, प्रशांत बिष्ट, प्रीतम रेड्डी आदि शामिल रहे।