अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के शिष्टमंडल ने डीएम से भेंट की।
मल्ला महल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर गैलरी बनाने की मांग
जानकारी के अनुसार जिस पर शिष्टमंडल तीन सूत्री मांगों को लेकर डीएम से मिला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगर निगम की तर्ज पर मल्ला महल में भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर गैलरी बनाई जाए। इसके अलावा उनके नाम लिखे शिलापट लगाया जाए ताकि भावी पीढ़ी उनके बारे में जान सके।
रहें शामिल
इस मौके पर जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे, संगठन मंत्री बद्री पांडे, किशन जोशी, शिवेंद्र गोस्वामी, भारत पांडे, विनय कुमार पांडे आदि शामिल रहे।