Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग, छात्रों के हाथ से कलावा उतरवाने का आरोप

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के विकासखंड लमगड़ा के एक विद्यालय की शिक्षिका पर बच्चों के हाथ से कलावा उतरवाने का मामला सामने आया है।

अभिभावकों ने सीईओ से शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग उठाई

मिली जानकारी के अनुसार अभिभावकों ने बताया है कि विद्यालय की शिक्षिका लंबे समय से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का कलावा (रक्षासूत्र) जबरन उतरवाती है। बताया कि विरोध करने पर शिक्षिका छात्र-छात्राओं को धमकाती है। इसके अलावा शिक्षिका पर स्कूल के अन्य स्टॉफ के साथ भी अभद्र भाषा में बात करने का आरोप है। अभिभावकों ने कहा कि पूर्व में भी शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया। बताया कि पूर्व में मामले की जांच भी की गई थी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

किए हस्ताक्षर

जिसमे पत्र में हेमा देवी, पुष्पा, भावना देवी, कविता जोशी, दीपा देवी, दिनेश चंद्र पांडे, गोपाल बिष्ट, नवीन भट्ट, प्रताप सिंह, रेखा देवी, नंदी देवी, नरेश चंद्र, गिरीश चंद्र जोशी, संजय, नीरज सिंह, शंकर दत्त, धरम सिंह, गणेश सिंह, राजेश सिंह, अमर सिंह, बहादुर सिंह, दीपा पांडे, भुवन सिंह, प्रेमा देवी, प्रकाश राम, मोहनी देवी, दलीप राम, गंगा देवी आदि के हस्ताक्षर है।

Exit mobile version