Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: बाड़ेछीना-सुपई सुप्याल मोटर मार्ग की खराब गुणवत्ता पर कार्यवाही की मांग, सीएम को भेजा पत्र

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बाड़ेछीना-सुपई सुप्याल मोटर मार्ग की खराब गुणवत्ता पर राज्य आंदोलनकारियों ने कार्रवाई की मांग की है।

मांग पत्र में कहीं यह बात

मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा है। मांग पत्र में कहा कि भैंसियाछाना विकास खंड के बाड़ेछीना-सुपई सुप्याल सड़क का निर्माण कुछ वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत किया गया था। जिसका डामर उखड़ गया है, वर्तमान में इसमें पैच भरान कार्य चल रहा है। सड़क के किनारे पहाड़ काटकर सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्सो में लगाया जा रहा है। सड़क में अनर्सा स्थान में बना कलमट उपजाऊ खेतों के बीच बना दिया है। जिससे किसानों के खेत खराब हो रहे हैं। जबकि कलमट को 100 मीटर हटाकर बनाने की आवश्यकता है। पत्र में विभाग को मानकों के अनुरूप स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुसार सड़क में आवश्यक निर्माण कार्य किये जाने की मांग की गयी है।

किए हस्ताक्षर

जिसमें पत्र भेजने वालों में राज्य आंदोलनकारी ब्रह्मानंद डालाकोटी, सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला, प्रधान अलई लक्मी देवी, सरपंच अर्जुन सिंह नैनवाल के हस्ताक्षर हैं।

Exit mobile version