Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: डीएम से की मांग, कटखने बंदर व आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए निकाला जाए ठोस समाधान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगरों से लेकर गांवों तक बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जो लोगों पर भी हमला कर रहें हैं। वहीं नगर में आवारा कुत्तों का भी आतंक बना हुआ है।

की यह मांग

ऐसे में बुधवार को महिला महिला कल्याण संस्था ने डीएम आलोक कुमार पांडेय को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि नगर में बढ़ रहे बंदरों के आतंक से निजात व ठोस समाधान निकलवाने की मांग की। साथ ही कहा कि इन दिनों नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में कटखने बंदरों और कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। इसके अलावा डीएम से न्यूनतम मूल्य में ई-रिक्शा दिए जाने के साथ पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाने की भी मांग की। साथ ही नगर बस का विकास भवन के लिए किराया 30 रुपये से कम कर 20 रुपये करने की भी मांग की। उसके लिए जिलाधिकारी ने कहा कि अब हमने ई रिक्शा की संख्या बढ़ा दी है जो कि पांडेखोला व धारानौला तक जाएगी।

बेड्स को और मशीन बढ़ाने की मांग

कहा कि अल्मोड़ा में बेस हॉस्पिटल में डायलिसिस हंस फाउंडेशन द्वारा 6 बेड में किया जा रहा है। हंस फाउंडेशन चाहता है कि वह इन बेड्स को और मशीन को बढ़ायें, लेकिन उसके लिए उन्हें जगह चाहिए। जिसके लिए जिलाधिकारी ने कहा कि उनके प्रतिनिधि आकर मुझसे मिले। जिलाधिकारी को बताया गया की 52 लोग वहां डायलिसिस के लिए वेटिंग में है और उसमें बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है उन्हें हल्द्वानी आने-जाने में खर्च उठाना पड़ता है।

रहें मौजूद

इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष रीता दुर्गापाल, सचिव पुष्पा सती, दीपा जोशी, रेखा चौहान, अंजू अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version