Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सीएम से अल्मोड़ा-खूंट मोटर मार्ग का निर्माण कार्य कराने की मांग की

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। ललित लटवाल अध्यक्ष अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक ने मुख्यमंत्री को पत्र में कहा कि अल्मोडा खूंट मोटर मार्ग 1987-1988 से आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है।

कहीं यह बात

इस मोटर मार्ग से ग्राम पंचायत खत्याड़ी, तलाड़, सैनार, फड़का, चाण, धारी, धामस, नौला, शीतलाखेत, स्याहीदेवी व खूंट की लगभग 25000 आबादी जुड़ी हुई है। उपरोक्त मोटरमार्ग के किमी 8. में कोसी नदी पर पुल का निर्माण नहीं होने से क्षेत्रवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि नदी के दोनों ओर सड़क का निर्माण हो चुका है किन्तु पुल निर्माण नहीं हो पाने से आवागमन नहीं हो पा रहा है।

की यह मांग

कहा कि उपरोक्त मोटर मार्ग पर पुल निर्माण कराने की मांग की है।

Exit mobile version