सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा परिसर में केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा ‘लाइब्रेरी ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत विज्ञान स्नातक वर्ग जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, कम्प्यूटर विज्ञान, आई टी, वानिकी एवं बीसीए के विद्यार्थियों को उप पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. विभाष कुमार मिश्रा ने गणित विभाग के सभागार में ऑनलाइन संसाधनों पर दृष्टि केंद्रित करने को लेकर विद्यार्थियों को मार्गनिर्देशित किया।
सरकार द्वारा भी कई ऑनलाइन लाइब्रेरी उपलब्ध कराई गई हैं
उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऑनलाइन पटल पर भी प्रामाणिक सामग्री प्राप्त हो जाती हैं। सरकार द्वारा भी कई ऑनलाइन लाइब्रेरी उपलब्ध कराई गई हैं। जिनमें नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया, वर्च्युअल लैब, स्वयं प्रभा, APTEL आदि प्रमुख हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को डिजिटल लाइब्रेरी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी देश के सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालयों से जुड़ गई है। विद्यार्थी इनसे जुड़कर लाभ उठाएं। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ ललित जोशी, शेर सिंह बघ री सहित शताधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की।