Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: हड़ताल होने के बावजूद भी गोदाम से माल पिकप में भरकर ले जा रहा था चालक, लिया भारी जुर्माना


आज बाड़ेछीना के अध्यक्ष महामंत्री व अन्य पदाधिकारी हड़ताल का मुआयना करने लिए जगह- जगह जा रहे थे। जिसमें टीम ने शेराधार से आते समय एक पिकप को माल ले जाते देखा।

हड़ताल में पिकप में ले जा रहा था माल-

जिस पर टीम द्वारा पिकप वाहन को रोका गया जिसमें पता चला कि दिवान सिंह मनियागर द्वारा माल गोदाम से उठाया गया है। जिसमें दिवान सिंह द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया है। जिस पर यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा दिवान सिंह को 5,100 (पाँच हजार एक सौ रु0) का अर्थ दण्ड लगाया गया है।

प्रदेश संयोजक ने गल्ला विक्रेताओं से की अपील-

प्रदेश संयोजक अभय साह ने सभी गल्ला विक्रेताओं से निवेदन किया है कि कोई भी दुकानदार हड़ताल के चलते माल न उठाये। यह लड़ाई सिर्फ उन दुकानदारों के लिये है। जिसके पास 22 कार्ड से लेकर 250 कार्ड है।

यह लोग रहे उपस्थित-

इस दौरान टीम में प्रकाश, पंकज कुमार पांडे, किशन राम, महेन्द्र सिंह, बलवन्त सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version