Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पीएम श्री राइका हवालबाग में प्रदान की गई धन सिंह बिष्ट मेमोरियल स्कॉलरशिप

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर काॅलेज हवालबाग में शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत एडवांस एजुकेशन इन्दौर द्वारा धन सिंह बिष्ट मेमोरियल स्कॉलरशिप प्रदान की गयी।

किया सम्मानित

इसके अंतर्गत रिया कनवाल व दीपक कुमार को  मोस्ट प्रोग्रेसिव स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर चयनित किया गया। प्रत्येक को  1100-1100 रुपये की नक़द धनराशि व ट्रॉफी प्रदान की गयी। इसके साथ ही हिमांशु भट्ट,कल्पना बिष्ट व अंजलि बिष्ट को  501-501 रुपये की नक़द धनराशि व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय की विस्तृत आख्या रखी

इस कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि इंदौर के शिक्षाविद ,कैरियर काउन्सलर व धन सिंह बिष्ट मेमोरियल स्कॉलरशिप के संयोजक जसवंत सिंह बिष्ट ने विद्यार्थियों के सफल होने के लिए संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास को आवश्यक बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से निरंतर अपने में सकारात्मक बदलाव लाने व लक्ष्य के लिए एकाग्रता से परिश्रम करने को कहा । कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल नें जसवंत सिंह बिष्ट द्वारा की गई पहल को अनुकरणीय बताया और   बताया कि इससे विद्यार्थियों  में नयी प्रेरणा का संचार होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  चिंतक धीरज कुमार पाण्डे ने विद्यार्थियों से समाज के लिए योगदान करने की अपील की। सुनीता बोरा ने विद्यालय की विस्तृत आख्या रखी।

कार्यक्रम में रहें उपस्थित

कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्षा गंगा मेहरा,लक्ष्मण राम, आयुषी बिष्ट,टी डी भट्ट, डॉ निर्मल कुमार पंत,धन सिंह धौनी,प्रमोद पाण्डे,कमलेश जोशी,नवीन वर्मा,सुनीता बोरा,सुमन पाठक,भावना वर्मा,हिमांती टम्टा, योगिता तिवारी,मोनिका जोशी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय पांडे ने किया।

Exit mobile version