Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: “13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन” योजना के तहत चितई में निर्मित पार्किंग व शॉप विद रेस्टोरेंट के संचालन पर हुई चर्चा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज‌ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति (DTDC) की एक बैठक हुई।

विभिन्न मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श

जिसमें उत्तराखंड राज्य में पर्यटन गतिविधियों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने और पर्यटन के सुनियोजित विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में वार्षिक जिला योजनाओं की संरचना और उनके प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग के साथ ही यात्रा एवं पर्यटन गतिविधियों के प्रचार और विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

गेस्ट हाउस के संचालन और रखरखाव से जुड़े मुद्दों पर हुआ मंथन

इस दौरान विभागीय परिसंपत्तियों के संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें पर्यटक आवास गृह भतरौजखान के सुचारु संचालन की समीक्षा की गई। “13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन” योजना के अंतर्गत चितई में निर्मित पार्किंग एवं शॉप विद रेस्टोरेंट के संचालन को लेकर भी विचार किया गया। इसके अतिरिक्त, आरतोला जागेश्वर में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार, मरचुला में राफ्टिंग और एंगलिंग सेंटर की संभावनाओं तथा मल्ला महल में स्थित ओपन एयर थिएटर जैसी पर्यटन परिसंपत्तियों के प्रबंधन पर भी गहन चर्चा की गई। साथ ही, गार्गीय सुविधा केंद्र और द्वाराहाट स्थित गेस्ट हाउस के संचालन और रखरखाव से जुड़े मुद्दों पर भी मंथन हुआ।

समिति के गठन का निर्णय

बैठक में परिसंपत्तियों के प्रभावी संचालन और पर्यटन विकास को गति देने के लिए निविदा प्रक्रिया को आगे बढ़ाने हेतु एक समिति के गठन का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटन विकास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाए, जिससे जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिले और स्थानीय लोगों को अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हों।

रहें उपस्थित

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और पर्यटन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version