Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अशासकीय माध्यमिक शिक्षक एसोसिएशन का जिला अधिवेशन, जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन, जिलाध्यक्ष बने हीरा सिंह मेहरा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल सोमवार को अशासकीय माध्यमिक शिक्षक एसोसिएशन का जिला अधिवेशन संपन्न हुआ।

शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव

नगर के अल्मोड़ा इंटर कॉलेज सभागार में अधिवेशन का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी, विशिष्ट अतिथि निर्वतमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी और सीईओ अत्रेश सयाना ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में हीरा सिंह मेहरा को जिलाध्यक्ष और विजय गैड़ा को महामंत्री चुना गया। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पर दीवान सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष में प्रकाश चंद्र खोलिया, महिला उपाध्यक्ष में माया जोशी, उपाध्यक्ष में राजू महंत, पंकज मेर, दीपक नगरकोटी, भक्त मेहरबान सिंह, संयुक्त मंत्री में शिवराज सिंह, योगेंद्र सिंह रौतेला, प्रीति बोरा, हरीश चंद्र उप्रेती, भुवन चंद्र जोशी, डीके कोहली, आय व्यय निरीक्षक में अशोक कुमार रावत का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

की यह मांग

इस दौरान शिक्षकों ने विधायक तिवारी को 12 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण को लेकर मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन एवं अन्य देयकों का भुगतान करने, मानदेय से वंचित शिक्षकों को मानदेय का अनुमोदन करने, पीटीए शिक्षकों को प्रतिमाह दस हजार मानदेय का भुगतान करने, तदर्थ शिक्षकों को चयन प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत करने, पीटीए शिक्षकों को भी तदर्थ बोनस का लाभ देने, लंबित एरियर का भुगतान करने समेत 12 सूत्रीय मांगे रखी। जिस पर विधायक ने सभी मांगों को जिले से लेकर विधानसभा तक लेकर समाधान का आश्वासन दिया।

रहें मौजूद

इस मौके पर देवेंद्र जीना, किरन भाकुनी, हेमा चम्याल, महेंद्र सिंह, माया जोशी, अनंजा वर्मा, नरेंद्र सिंह बिष्ट, लोकेश सिंह, कैलाश गिरी, संजय जोशी, दीवान राम कोहली, जमन सिंह सिजवाली, अनील कुमार बुधोड़ी, ललित मोहन जोशी, दीपक जोशी, हरेंद्र कुमार जोशी, राजेंद्र सिंह परिहार, पूरन सिंह अल्मियां, डॉ. मदन सिंह, चंदन सिंह बिष्ट, महेंद्र कुमार, आनंद अधिकारी, भूपेंद्र सिंह भंडारी, हिमांशु पांडे, ललित मोहन, कैलाश चंद्र भट्ट, निर्मल जोशी, ललित सिंह भाकुनी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Exit mobile version