Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निकाय चुनाव कार्यालय का निरीक्षण, कहा- चुनाव एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है सावधानी बरतते हुए करें कार्य

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने मेयर और पार्षदों के लिए बनाए गए नामांकन कक्षों व स्थानीय निकाय चुनाव कार्यालय का निरीक्षण किया।

दिए यह दिशा निर्देश

जिसमें उन्होंने कार्मिकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही कार्मिकों से नामांकन और नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री आदि की जानकारी प्राप्त की। निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि सभी प्रक्रियाएं बिल्कुल निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए। सभी को चुनाव में दावेदारी करने का अधिकार है। नामांकन प्रपत्र लेने या नामांकन प्रपत्र दाखिल करने पर कागजी कार्यवाही में आवश्यक मदद करने के भी निर्देश दिए। कहा कि समस्या आने पर उसे तुरंत अवगत कराने को भी कहा। कहा कि चुनाव एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। सभी सावधानी बरतते हुए इस कार्य को करें। किसी भी कार्मिक की लापरवाही सामने आने पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Exit mobile version