April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा जिले को राज्य सरकार की ओर से 21700 टीके की डोज हुई आवंटित

देश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में टीके की कमी का संकट भी पैदा हो रहा है। ऐसा ही हाल अल्मोड़ा जिले में भी है। जहां टीके का संकट बना हुआ है। वही इसी बीच टीके से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है।

अल्मोड़ा जिले को मिली 21700 डोज-

अल्मोड़ा जिले को राज्य सरकार की ओर से 21 हजार से अधिक डोज आवंटिक हुई है। जिसमें 13700 कोविशील्ड और 8000 कोवैक्शीन की डोज मिली है। जो आज यानी बुधवार को अल्मोड़ा पहुंचेगी। जिसके बाद पूर्वत टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा।

टीके की कमी के चलते बंद थे केंद्र-

अल्मोड़ा जिले में बीते कई दिनों से टीके का संकट बना हुआ था। जिस वजह से कई केंद्र अस्थाई तौर बंद कर दिए गए थे। जिससे टीके की कमी के चलते मंगलवार को जिला मुख्यालय के केंद्रों में टीकाकरण अभियान बंद रहा। जिससे लोगों को बैरंग घर लौटना पड़ा।