April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी ने 143 के मामलों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के दिए निर्देश

उद्योग विभाग की एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था के तहत गठित जिला प्राधिकृत समिति की बैठक आज जिलाधिकारी वन्दना सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई।

राजस्व विभाग की रिर्पोट जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश-

बैठक में 07 उद्यमियों के आवेदनों में औपचारिकतायें पूर्ण पाये जाने पर उद्यम स्थापित करने की सैद्वान्तिक स्वीकृति दी गयी। बैठक में उन्होंने राजस्व विभाग की रिर्पोट जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वरोजगार से सम्बन्धित आवेदनों पर रिर्पोट अपने कार्यालय में लम्बित न रखें साथ ही सभी उप जिलाधिकारी अपनी रिर्पोट में यह भी उल्लेख करे कि जिस आवेदक द्वारा आवेदन किया गया है उसका भूमि से सम्बन्धित विवाद व अतिक्रमण आदि तो नहीं है। जिलाधिकारी ने 143 के मामलों को भी जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये।

यह लोग रहें उपस्थित-

बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग मीरा बोरा के अलावा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।