Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: लमगड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण पर पंहुचे डीएम, लंबे समय से गायब चल रहे डॉक्टरों को नोटिस भेजने के निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बीते कल गुरुवार को लमगड़ा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील व खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण किया।

जारी किए नोटिस

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेने को कहा और उनके निराकरण के निर्देश दिए। इस मौके पर वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने डॉक्टर उपस्थिति पंजिका, ओपीडी रजिस्टर, दवाई घर, टीकाकरण कक्ष आदि का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि लंबे से गायब चल रहे डॉक्टरों और कार्मिकों को नोटिस जारी करने करें।

दिए यह निर्देश

इस मौके पर लोगों ने अस्पताल की एंबुलेंस का संचालन नहीं होने की बात कही। इस पर डीएम ने सीएमओ को 108 एंबुलेंस सेवा का चाक चौबंद रखने को कहा। तहसील कार्यालय में डीएम ने खाता खतौनी, प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। पत्रावलियों को सही तरीके से नहीं रखने पर फटकार लगाई। साथ ही फरियादियों को शिकायतों का समाधान करने का आश्वासन दिया।

रहें मौजूद

इस मौके पर सीएमओ डॉ आरसी पंत, एसडीएम जैंती/भनोली एनएस नगन्याल, बीडीओ निवेदिता खुलबे, तहसीलदार बालम सिंह बिष्ट आदि लोग मौजूद रहें।

Exit mobile version