अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सफल संपादनार्थ नोडल अधिकारियों द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होते ही किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जिला विकास अधिकारी एसके पंत की अध्यक्षता में विकास भवन में बैठक आयोजित की गई।
दिए यह निर्देश
जिला विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सभी सरकारी संपतियों, भवनों से राजनैतिक प्रकृति के सभी होर्डिंग, विज्ञापन तथा अन्य प्रचार सामग्री को हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सभी स्तरों से सभी कार्य किए नोडल अधिकारियों द्वारा ही संपादित किए जानें हैं।
यह लोग रहें मौजूद
इस बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार, ईओ नगरपालिका भरत त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।