Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: बांड अवधि पूरी होने के बाद भी दस्तावेजों के लिए भटक रहीं डॉक्टर

सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा में माइक्रोबायलॉजी विभाग में तैनात एक डॉक्टर ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर उनके जमा दस्तावेजों को वापस नहीं करने का आरोप लगाया है। डॉक्टर का आरोप है कि बांड अवधि पूरी होने के बाद भी कॉलेज प्रशासन उनके दस्तावज लौटाने के लिए उसे परेशान कर रहा है।

N
जल्द दस्तावेज वापस नहीं मिलने पर उन्होंने कुछ भी कर गुजरने की चेतावनी

डॉ. श्रद्धा का आरोप है कि एमडीएस में उनकी बांड अवधि 27 जून 2022 को पूरी हो गई है, लेकिन बांड अवधि पूरी होने के एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी श्रीनगर मेडिकल कॉलेज प्रशासन उनके दस्तावेज नहीं लौटा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में सीएम, डीएम, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा से लेकर पीएम पोर्टल में वो गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन समस्या हल नहीं हुई है। इस कारण वह मानसिक तनाव में हैं। उन्होंने कहा कि उनको अब तक प्रमोशन भी नहीं दिया गया है। डॉक्टर ने बताया कि उनको अब भविष्य को लेकर चिताएं हो रहीं हैं। जल्द दस्तावेज वापस नहीं मिलने पर उन्होंने कुछ भी कर गुजरने की चेतावनी दी है।

27 अगस्त 2020 से मेडिकल कॉलेज में दे रहीं है सेवाएं

डॉ. श्रद्धा बीते 27 अगस्त 2020 से सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के माइक्रोबायलॉजी विभाग में सेवाएं दे रहीं हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में सेवाएं देने के बाद भी विभाग उनकी समस्या हल नहीं कर पा रहा है। इससे उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है।

एमडीएस में तीन साल बांड अवधि

डॉ. श्रद्धा ने बताया कि एमबीबीएस करने पर पांच साल बांड और एमडीएस करने पर यह अवधि केवल तीन साल होती है।

Exit mobile version