Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: चिकित्सकों ने नौ सूत्रीय मांगों के निराकरण की उठाई मांग, बाह में काला फीता बांध मरीजों को जांचा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल शनिवार को नौ सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर चिकित्सकों ने बाह में काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।

की यह मांग

जिस पर जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सकों बाह में काला फीता बांधकर ओपीडी में मरीजों को देखा। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आहृान पर जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने बाह में काला फीता बांधकर कार्य किया। जिस पर चिकित्सकों ने एसडीएसीपी का लाभ समय से देने, लंबित डीपीसी पर तत्काल आदेश जारी करने, पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों को मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की तरह 50 फीसदी प्रोत्साहन राशि देने, चिकित्सकों व नर्सों को बिना शर्त मासिक वाहन भत्ता देने, सुगम किए गए क्षेत्रों को फिर से दुर्गम करने, दंत चिकित्सकों के रिक्त पदों के सापेक्ष समायोजन करने, पीजी करने जा रहे चिकित्सकों को पूरा वेतन देने समेत सुरक्षा के लिए समुचित उपाय करने आदि की मांग  की।

दी चेतावनी

साथ ही क्षजल्द मांगें पूरी नहीं होने पर चार अक्टूबर से पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार मे जाने की चेतावनी दी है।

रहें मौजूद

इस प्रदर्शन में डॉ. मनीष पंत, डॉ. जीवन मपवाल, डॉ. अरविंद पांगती, डॉ. प्रेरणा, डॉ. हरीश आर्या, डॉ. धीरज राज, डॉ. अमित सुकोटी आदि रहे।

Exit mobile version