Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: लक्ष्मेश्वर वार्ड में  डोर टू डोर सूखा एवं गीला कूड़ा एकत्रीकरण हेतु  चलाया गया अभियान

आज जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशानुसार वार्ड संख्या (6) लक्ष्मेश्वर वार्ड में सफाई एवं डोर टू डोर सूखा एवं गीला कूड़ा एकत्रीकरण हेतु अभियान चलाया गया ।

पर्यावरण मित्रों के साथ की जाएंगी बैठक

जिसमें  पांडेखोला,जाखन देवी, धारकीतूनी एवं रानीधारा में जिला पंचायत राज अधिकारी अल्मोड़ा गोपाल सिंह अधिकारी एवं सभासद अमित साह (मोनू) द्वारा भ्रमण किया गया ।  तथा सभासद द्वारा संबंधित अधिकारी को आवश्यक समस्याओं एवं सुझाव द्वारा अवगत कराया गया ।  जैसे कूड़े की समस्या,बन्द नालियों की समस्या,आवारा जानवरो,बन्दरों की समस्या आदि समस्या से अवगत कराया गया जिस के संबंध में संबंधित अधिकारी द्वारा समस्या समाधान हेतु आगामी सप्ताह में उपरोक्त संदर्भ बैठक लक्ष्मेश्वर वार्ड में पर्यावरण मित्रों के साथ की जाएंगी   एवं जनता की समस्याओं के लिए भी वार्ता की जाएगी ।

ये रहे उपास्थित

इस भ्रमण कार्यक्रम में जिला पंचायत राज,  अधिकारी अल्मोड़ा गोपाल सिंह अधिकारी लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू),निरीक्षक पंचायत उद्योग जिला पंचायत राज कार्यालय मनोज वर्मा उपस्थित रहे ।

Exit mobile version