Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: डॉ अंकुर गुप्ता,कान नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ,का प्रसार भारती- एयर अल्मोड़ा पर कार्यक्रम सुबह इतने बजे से होगा आयोजित, जानें

डॉ अंकुर गुप्ता,कान नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल अल्मोड़ा, का प्रसार भारती- एयर अल्मोड़ा पर हिंदी में प्रोग्राम आज दिनांक 2 जुलाई 2022 को सुबह 7:00 बज के 40 मिनट पर होगा ।

यह होगा चर्चा का विषय

चर्चा का विषय कान नाक एवं गला  से संबंधित कुछ सामान्य बीमारियां तथा इन बीमारियों के लक्षण, सावधानियां एवं इलाज पर आधारित होगा। साथ ही साथ इस संबंध में भी जानकारी दी जाएगी की कान नाक गला से संबंधित किन-२ बीमारियों का ऑपरेशन जिला अस्पताल में आज के समय में उनके द्वारा किया जाना संभव होगा।

Exit mobile version