April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉ गजेंद्र थापा, रखा गया आयोजन

अल्मोड़ा 2 मई डॉ गजेन्द्र थापा की पुण्यतिथि पर आज कुन्दन लाल साह प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश के पूर्व लोकायुक्त डा सुधीर वर्मा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

डॉ थापा की प्रतिमा पर माल्यार्पण-

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक अल्मोडा तथा विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, सम्मानित किये चिकित्सक डॉ चौहान व गोरखा समाज के अध्यक्ष एस बी राना ने दीप प्रज्वलित करते हुए डॉ थापा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं अमित बधूड़ी व कमल जोशी द्वारा सुन्दर भजन गाकर स्वागत से हुआ।

गजेन्द्र थापा जैसा व्यक्तित्व मिलना कठिन-

इस अवसर पर डा गजेन्द्र थापा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा डा़ गजेन्द्र थापा जैसा व्यक्तित्व मिलना कठिन है। रोगी चिकित्सक के पास जाते है, पर वे रोगी के पास जाते थे। उन्होंने पैसे को महत्व नही दिया अपितु समाज सेवा को महत्व दिया। प्रतिदिन तीन बजे घर से निकल कर वे बाजार व घरों मे जाकर ही मरीजों को देखने निकलते थे।

समाज उनके व्यक्तित्व को‌ सामने लाने का कर रही काम-

इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि आज के दौर मे डा गजेन्द्र थापा की स्मृतिया लोगों को प्रेरणा देती है। उन्होने गोरखा समाज की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज डा़ गजेन्द्र थापा जेसे व्यक्तिव को सामने लाने का काम कर रहे है ।

मेडिकल कॉलेज के एक फैकल्टी का नाम गजेंद्र थापा पर‌ रखा जाए-

इस अवसर पर आदित्य चौहान को सम्मानित किया गया अल्मोड़ा मेडिकल कालेज मे प्रोफेसर डॉ आदित्य चौहान ने कहा कि हमे डा गजेन्द्र थापा के पद चिन्हों पर आगे बढना चाहिये। कार्यक्रम मे अपनी बात रखते हुए दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि अल्मोड़ा मेड़िकल कालेज के किसी भी एक फैकल्टी का नाम डा़ गजेन्द्र थापा के नाम पर रखा जाय। उन्होंने कहा कि डा गजेन्द्र थापा की स्मृतियों को चिर स्थाई बनाये रखने के लिये इस आशय का एक पत्र विधायक मनोज तिवारी को प्रदान किया गया । जिसमें यह अपेक्षा की कि वह इस मांग को सरकार के सम्मुख उठाये । जिस पर विधायक मनोज तिवारी ने सहमति जताई। गजेन्द्र थापा की पोती नम्रता गुप्ता ने अपने नाना गजेंद्र थापा को स्मरण किया ।

यह लोग रहें उपस्थित-

इस अवसर पर डॉ मोहित टम्टा डॉ कौशल पाण्डे , समाज सेविका मनोरमा जोशी ,रेवती बिष्ट ,हरीश कनवाल ,श्याम लाल साह पूरन चन्द्र तिवारी लक्ष्मी लाल साह , विनोद बैष्णव, बसन्ती थापा, रिदम संगीत व नृत्य केन्द्र की संचालिका ज्योति थापा ,रवि कला थापा ,इन्द्रा थापा ,रमेश थापा ,आदि उपस्थित रहे।