Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा ने सुपर जोनल अधिकारी तथा प्रभारी राजपत्रित अधिकारियों के साथ की गोष्ठि

विधान सभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल संचालन हेतु अल्मोड़ा जनपद की 06 विधान सभाओं में 93 सैक्टर एवं 22 जोन का गठन किया गया है। डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री मिथिलेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक SDRF देहरादून को सुपर जोनल अधिकारी एवं सभी विधानसभाओं में प्रभारी राजपत्रित अधिकारी (Assembly SDPO) को नियुक्त किया गया है। 


आज दिनांक 05.02.2022 को सभी प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु निम्न निर्देश दिये गये-

01- श्री दीवान सिंह, पुलिस उपाधीक्षक 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर Mob No- 9410173509 (प्रभारी राजपत्रित अधिकारी विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट)

02- श्री राजेन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, 31वीं वाहिनी पीएसी, रूद्रपुर Mob No-9410587949 (प्रभारी राजपत्रित अधिकारी विधानसभा क्षेत्र सल्ट)

03- श्री तपेश चंद, पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत Mob No- 9456593373
(प्रभारी राजपत्रित अधिकारी विधानसभा क्षेत्र रानीखेत)

04- सुश्री ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अल्मोड़ा Mob No- 7900312639
(प्रभारी राजपत्रित अधिकारी विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर)

05- श्री महेश चन्द्र पुलिस उपाधीक्षक 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर Mob No- 9410586589 (प्रभारी राजपत्रित अधिकारी विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा)

06- श्री राजन सिंह रौतेला, पुलिस उपाधीक्षक, अल्मोड़ा Mob No- 9456593379
(प्रभारी राजपत्रित अधिकारी विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर)

1- सभी अधिकारीगण तत्काल प्रभाव से आवंटित विधान सभा क्षेत्र को संभालेंगे एवं सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे ।

2- अपने विधान सभा क्षेत्र में प्रचलित निरोधात्मक कार्यवाही (107/116 सीआरपीसी / 110 जी / हिस्ट्रीशीटर / गुण्डा / शस्त्र जमा की कार्यवाही / अवैध शराब की बरामदगी आदि) को स्वयं व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करके यथावश्यक निरोधात्मक कार्यवाहियों में तीव्रता लायेंगे।

3- सभी बूथों एवं पोलिंग सैन्टरों का स्वयं भ्रमण कर सुरक्षा सम्बन्धी किसी भी प्रकार की कमी परिलक्षित होने पर समकक्ष प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

4- सभी अधिकारीगण चुनाव आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों को भली-भाँति अध्ययन कर उसके अनुसार अपने विधान सभा में आवश्यक कार्यवाही करेंगे ।

5- अपने विधान सभाओं के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्वयं भ्रमण करेंगे एवं किसी भी प्रकार की अनियमित्ता पाये जाने पर चुनाव आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों  के अनुसार कार्यवाही करेंगे ।

6- विधान सभा क्षेत्र में व्यवस्थापित CAPF से समन्वय स्थापित करते हुए अपने अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर आमजन को निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे ।

7- अपने विधान सभा क्षेत्र में पूर्व से ही व्यवस्थापित SST /  FST टीम से व्यक्तिगत वार्ता करते हुए उनके कार्यों का पर्यवेक्षण एवं सभी SST बैरियरर्स पर वाहनों एवं संदिग्धों की सघन चैकिंग कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों एवं चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों पर कार्यवाही करेंगे ।

8- आमजनमानस एवं अन्य द्वारा चुनाव को प्रभावित करने सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करेंगे ।

SSP ALMORA की आमजनमानस से अपील

    SSP ALMORA की आमजनमानस से अपील है कि आप निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करें, अल्मोड़ा पुलिस निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु प्रतिबद्ध है तथा चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों पर कड़ी नज़र रख कार्यवाही कर रही है। यदि आपके क्षेत्रान्तर्गत या आस-पास चुनाव को प्रभावित करने वाली किसी भी प्रकार की गतिविधियॉ होती है तो उसकी सूचना तत्काल उपरोक्त प्रभारियों के दिये गये नम्बरों व पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 9411112981 पर फोन के माध्यम से दे सकते हैं ।

Exit mobile version