Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अमेरिका के ओहायो में पोस्ट डॉक्टरल साइंटिस्ट पद पर डाॅ.सतीश चंद्र पांडे का हुआ चयन

बेहद गर्व की बात है। अल्मोड़ा के डॉ. सतीश चंद्र पांडे का अमेरिका के ओहायो में पोस्ट डॉक्टरल साइंटिस्ट पद पर चयन हो गया है। सतीश ने जंतु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. मुकेश सामंत के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया है।

जंतु विज्ञान और कुमाऊं विवि के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के रिसर्च स्कालर है सतीश-

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के जंतु विज्ञान और कुमाऊं विवि के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के रिसर्च स्कालर डाॅ.सतीश चंद्र पांडे का अमेरिका के नेशनवाइड चिल्ड्रंस हॉस्पिटल ओहायो में एनआईएच पोस्ट डॉक्टरल साइंटिस्ट पद पर चयन हुआ है।

40 लाख रुपये का सालाना पैकेज-

जिसमें डाॅ. सतीश चंद्र पांडे को अमेरिका के नेशनवाइड चिल्ड्रंस हॉस्पिटल ओहायो में 40 लाख रुपये सालाना पैकेज का आॅफर मिला है।

प्राध्यापकों और छात्रों ने जताई खुशी-

डॉ. सतीश की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी, परिसर निदेशक प्रो. जगत सिंह, प्रो. इला बिष्ट, डॉ. मुकेश सामंत, डॉ. आरसी मौर्या, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. नवीन भट्ट, डॉ. देवेंद्र धामी, डॉ. नंदन बिष्ट, वेनी पांडे, दीक्षा सती, शोभा उप्रेती सहित परिसर के प्राध्यापकों औ छात्रों ने खुशी जताई।

Exit mobile version