अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मौसम में बदलाव होने के साथ ही गर्मी में इजाफा होने लगा है। इस बदलते मौसम में पानी का संकट भी पैदा हो गया है।
पानी का संकट
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण इलाकों में पानी का संकट गहराने लगा है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान की ओर से पेजयल संकट इलाकों में टैंकरों के माध्यम से पानी बांटा जा रहा है। जिससे कुछ हद तक राहत मिल रहीं हैं। वहीं सोमवार को जल संस्थान ने बीना, भैसोड़ा फार्म, लमगड़ा, रैंगल, कसारदेवी आदि क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से करीब 25 हजार लीटर पानी बांटा।