अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या बढ़ती जा रहीं हैं। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है।
पेयजल संकट
मिली जानकारी के अनुसार गांवों में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को मौनी, मनान, पनुवानौला, मटेला, गुरना, गुरूड़ाबाज, चनोली, नौला, दौलाघट, अड़चाली, ताकुला आश्रम, शितलाखेत, डीनापानी, पिल्खा, भानादेवली, जैंती, लमगड़ा समेत कई जल संकट इलाकों में टैंकर और पिकअप के माध्यम से पानी का वितरण किया गया। जिससे कुछ हद तक लोगों को राहत मिल रही है।