Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नशे मे वाहन चलाने पर चालक गिरफ्तार,वाहन सीज

जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चलाए गए ”मिशन मर्यादा अभियान” जारी है जिसके तहत नशे में वाहन चलाने पर एक चालक को  गिरफ्तार किया गया ।

03 यात्रियों को सुरक्षा के दृष्टिगत दूसरे वाहनों मे उनके गंतव्य तक  भिजवाया गया

‘मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत मय हमराह का0 सुनील कुमार ,का0 रवि शंकर द्वारा कर्बला के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK01TA4234 आल्टो के वाहन चालक विजय कनवाल पुत्र दीवान सिंह निवासी मल्ली खत्याड़ी अल्मोड़ा, को शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर  मोटर वाहन अधिनयम के अंतर्गत गिरफ्तार कर  वाहन को मौके पर सीज किया गया । वाहन में सवार  कुल 03 यात्रियों को सुरक्षा के दृष्टिगत दूसरे वाहनों मे उनके गंतव्य तक  भिजवाया गया।

Exit mobile version