Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नशे में वाहन दौड़ा रहा था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण,सुदृढ़ कानून/ सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रभावी पुलिसिंग हेतु सीओ व समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को सार्वजनिक/पर्यटन स्थलों पर शराब पीने/पिलाने, गन्दगी करने, अराजकता फैलाने वालों व सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है ।

पुलिस की कार्यवाही

दिनांक 19/06/2024 को कोतवाली रानीखेत पर डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नशे शराब में वाहन चला रहा हैं। जिस पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़ कोतवाली रानीखेत के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके में जाकर UK01- 6589 (मैक्स)  को चैक किया गया  तो चालक मुकेश जोशी उम्र- 38 वर्ष पुत्र स्व0 शिवदत्त जोशी निवासी जाखनेदेवी तल्ला चौरास, अल्मोड़ा शराब के नशे मे वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।

Exit mobile version