कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी जारी है। जिसके चलते उत्तराखण्ड में कोविड कर्फ्यू लगाया गया है,जिसके बाद कोरोना वायरस में गिरावट आई है। वही ऐसे में पुलिस द्वारा जनपदों में जागरूकता अभियान के साथ साथ नशे के सौदागरों पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने अवैध शराब के साथ 1 व्यक्ति को पकड़ा-
इसी क्रम में दिनांक 04.06.2021 को प्रभारी चौकी मासी उ0नि0 सुनिल धानिक, कानि0 दीपक सक्टा, विरेन्द्र गोले द्वारा चैकिंग के दौरान डांग मासी के पास अभियुक्त महेंद्र सिंह पुत्र उमराव सिंह निवासी ग्राम जेठा पोस्ट जौरासी तहसील चौखुटिया के कब्जे से एक जरकिन में 05 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा।
पुलिस ने किया गिरफ्तार-
जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना चौखुटिया में मु0अ0सं0 17/2021* धारा 60 आबकारी अधिनियम व धारा 188 ipc, 51B D.M. Act एवं 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।