अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस सघन चेकिंग अभियान जारी है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसी क्रम में आज दिनांक 24/11/2024 की सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी द्वारा शहर फाटक के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK04-AH-9465 स्कूटी चालक राजकुमार निवासी ग्राम गहना, मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को एल्कोमीटर से चैक करने पर शराब के नशे में व बिना डीएल वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।