अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला अस्पताल में एकमात्र अस्थि रोग विशेषज्ञ की ड्यूटी चारधाम में लगाई गई है। इस कारण जिला अस्पताल हड्डी रोग विशेषज्ञ विहीन हो गया है। इससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अस्पताल में हड्डी के उपचार को पहुंच रहे मरीजों को लौटना पड़ रहा है बैरंग
मुख्यालय के बीचों-बीच स्थित जिला अस्पताल में हर दिन नगर समेत दूर-दराज से बड़ी संख्या में मरीज उपचार को पहुंचते हैं। इनमें हड्डी रोग से जुड़े मरीज भी शामिल हैं। ऐसे में अस्पताल में तैनात एकमात्र अस्थि रोग विशेषज्ञ की ड्यूटी इन दिनों चारधाम यात्रा में लगा दी गई है। इससे अस्पताल में हड्डी के उपचार को पहुंच रहे मरीजों को बैरंग लौटना पड़ रहा है।
अस्पताल में मरीज को हो रही है परेशानी
अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलने से मरीजों को मजबूरन निजी चिकित्सालयों में अधिक धनराशि खर्च कर उपचार कराना पड़ रहा है या फिर पांच किमी दूर बेस की दौड़ लगानी पड़ रही है। इससे खासकर दूर-दराज से पहुंचने वाले मरीज परेशान हैं।
जिला अस्पताल में आते हैं 30 से अधिक मरीज
जिला अस्पताल में हड्डी रोग से संबंधित हर दिन करीब 30 से अधिक मरीज पहुंचते हैं। ऐसे में बीते कई दिनों से अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलने से मरीजों की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। हालांकि अस्पताल प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था कर मरीजों के उपचार का दावा कर रहा है, लेकिन मायूस मरीज उपचार की सुविधा से इनकार कर रहे हैं।
15 दिन बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ आयेंगे वापस
डॉ. एचसी गड़कोटी, पीएमएस जिला अस्पताल अल्मोड़ा ने बताया कि 19 जुलाई से अस्थि रोग विशेषज्ञ की चार धाम यात्रा ड्यूटी में भेजा गया है। 15 दिन बाद डॉक्टर वापस आएंगे। ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था कर मरीजों का उपचार किया जा रहा है।