Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: आज से 4 नवंबर तक चलेगा ई-वेस्ट कलेक्शन अभियान, जाने क़्या होता है ई-वेस्ट

नगर और आसपास के क्षेत्रों में आज से 4 नवंबर तक ग्रीन हिल्स संस्था ई-वेस्ट कलेक्शन अभियान शुरू करेगी। इसके तहत संस्था कलेक्शन के लिए नगर के कसार देवी क्षेत्र, रानीखेत, चौबटिया और मजखाली के स्कूलों, दुकानों, होटलों आदि में बॉक्स रखे जाएंगे। जिसमें इस कचरे को रुड़की स्थित एक कंपनी को भेजा जाएगा। जहां इसकी रिसाइक्लिंग की जाएगी।

जाने क़्या होता है ई-वेस्ट कलेक्शन-

हम अपने घरों और उद्योगों में जिन इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों को इस्तेमाल के बाद फेंक देते है, वहीं बेकार फेंका हुआ कचरा इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट (ई-वेस्ट) कहलाता है। इनसे समस्या तब उत्पन्न होती है जब इस कचरे का उचित तरीके से कलेक्शन नहीं किया जाता। साथ ही इनके गैर-वैज्ञानिक तरीके से निपटान किए जाने की वजह से पानी, मिट्टी और हवा जहरीले होते जा रहे हैं। जो स्वास्थ्य के लिए भी समस्या बनते जा रहे हैं।

Exit mobile version