अल्मोड़ा: बुजुर्ग भाई-बहन को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 62 लाख से अधिक रूपए, सेवानिवृत्त सैनिक ने पुलिस में दी तहरीर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में साइबर ठगी के साथ डिजिटल अरेस्ट के मामले भी बढ़ने लगे हैं। जिसमे ठग मासूम जनता को ठग रहीं शामिल। एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार एक बुजुर्ग भाई-बहन से डिजिटल अरेस्ट कर ठगी हुई है। इस मामले में नगर के पूर्वी पोखरखाली निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग पूर्ण चंद्र जोशी ने कोतवाली में तहरीर सौंपी है। जिसमे बताया है कि बीते 23 मार्च को उन्हें दो अज्ञात नंबरों से कॉल आई थी। जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को पुलिस का अधिकारी बताया और उनकी आईडी बच्चों के अपहरण करने वाले गिरोह से जुड़ी होना बताया। ठग ने उन्हें डरा धमकाकर खाते की जानकारी ले ली और 3 लाख 40 हजार रुपये मांगे। 24 मार्च को रकम आरोपियों के खाते में डाल दी। इस दौरान ठगों ने वीडियो कॉल में उनकी बहन को देख लिया और बहन के बारे में पूरी जानकारी ली और उनके बच्चों को जेल भेजने की बात कहकर रुपये ठगने शुरू कर दिए। इसके बाद ठगों ने दोनों को डिजिटल अरेस्ट कर अलग-अलग खातों से सात किस्तों में 62 लाख 26 हजार 47 रुपये ठग लिए।

शुरू की जांच

इस मामले में ठगी का पता चलने पर बुजुर्ग ने अल्मोड़ा कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज कराई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।