Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: हाथियों ने इस गांव में मचाया तांडव, मेहनत की फसल को किया बर्बाद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के विकासखंड सल्ट के मरचूला क्षेत्र के नजदीक ग्रामसभा बन्द्राण के अमोडी गांव में वन्य जीवों के आतंक से लोग परेशान है।

ग्रामीणों को हो रहा काफी नुकसान

मिली जानकारी के अनुसार कालागढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे होने के कारण यहां हाथियों की आवाजाही भी हो रहीं हैं। पिछले कुछ दिनों से हाथियों ने सभी ग्रामवासियों की आम की फसल बर्बाद कर लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा पेड़ों को तोड़ कर नुकसान पंहुचाया है। वहीं ग्रामीण खुशालमणि शर्मा ने बताया कि हाथियों ने आकर उनकी आम की फसल को बर्बाद कर तहस नहस कर दिया है। उनके बगीचे में लगभग 55 आम के पेड़ थे। जिनमें से हाथियों के झुंड ने मुश्किल से 10-12 पेड़ छोड़कर सब बर्बाद किए हैं। इसके अलावा ग्रामीण ज्ञान सिंह नेगी, पान सिंह नेगी, सुरेंद्र रावत, रमेश सिंह, महेशानंद आदि की फसल भी हाथियों ने तबाह की है। जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

की यह मांग

जिस पर ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग और हाथियों और जंगली जानवरों से निजात पाने के लिए सोलर फेंसिंग करने की मांग की है।

Exit mobile version