Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एटीएम में कैश लोडिंग करने वाले कर्मचारियों ने किया 39 लाख 14 हजार रुपए का गबन, पुलिस ने‌ एक युवक को‌ किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां दिनांक 09.11.2021 को वादी सी0एम0स0 इन्फ्रों सिस्टम लिमीटेड विजय सिंह पुत्र स्व0 करन सिंह ब्रांच मैनेजर ने बताया कि उनकी कम्पनी अल्मोड़ा शहर के  विभिन्न एटीएम मशीनों में कैश लोडिंग का कार्य करती है, लोडिंग में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा कैश लोडिंग के दौरान कुल 39 लाख 14 हजार रुपये की धनराशी आपराधिक षड़यंत्र रचकर धोखाधड़ी से गबन करने की तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0 113/2021 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी।

गबन करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार-

प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा अमित श्रिवास्तव द्वारा अभियुक्तों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने पर पुलिस उपाधीक्षक आँप्स ओशिन जोशी ने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर दबिश देने पर आज दिनांक 27.04.2021 को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर होटल शिखर अल्मोड़ा के पास से एक अभियुक्त- नवीन चन्द्र पुत्र मोहन राम निवासी ग्राम भतौड़ा पो0 भतौड़ा जनपद बागेश्वर उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वही अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

पुलिस टीम-

1-व0उ0नि0  अम्बी राम आर्य
2- आरक्षी खुशाल राम

Exit mobile version