Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सोमेश्वर महाविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग ने विभागीय परिषद गठित की, आरती पांडे बनीं अध्यक्ष

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। हुकुम सिंह बोरा राजकीय  स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर के अंग्रेज़ी विभाग की विभागीय की परिषद का गठन किया गया।

कवितापाठ से बांधा समां

इस आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य और मुख्य अतिथि प्रोफेसर अवनीन्द्र कुमार जोशी ने नवगठित परिषद को शुभकामनाएं देते हुए अंग्रेज़ी विभाग की गतिविधियों की सराहना की। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी। विशिष्ट अतिथि लोकप्रिय कवि, हर्ष काफर ने अपने कवितापाठ से समां बांध दिया।

इन्हें मिली यह जिम्मेदारी

अंग्रेज़ी विभाग की प्राध्यापक हिमाद्री आर्या ने नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की।
अध्यक्ष पद पर आरती पांडे, उपाध्यक्ष मोनिका बोरा, सचिव पद पर रूपाली रावत, उपसचिव चेतना बिष्ट, कोषाध्यक्ष हिमांशी बोरा, मैगपाई दीवार पत्रिका संपादक निकिता जलाल, प्रतिनिधि एम.ए. मिनी जोशी और प्रतिनिधि बी.ए. वंदना दोसाद चुने गए।

बार्बेट लैंग्वेज लैब की प्रगति की दी जानकारी

इस अवसर पर प्राध्यापकों और छात्र छात्राओं ने विभाग की बेहतरी के लिए अनेक सुझाव भी दिए।
विभाग के प्राध्यापक नीरज सिंह पाँगती ने विभाग की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की और विभाग की उपलब्धियों व  विगत गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। उनके द्वारा मोनाल मेंटरशिप प्रोग्राम, मैगपाई वॉल मैगज़ीन और विभाग की महत्वाकांक्षी योजना, अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर आधारित बार्बेट लैंग्वेज लैब की प्रगति की जानकारी दी गई।

यह रहें उपस्थित

इस मौके पर महाविद्यालय के आइ.क्यू.ए.सी. समन्वयक डॉ. राकेश पांडे, वरिष्ठ  प्राध्यापक डॉ. जगदीश प्रसाद और डॉ. शालिनी टम्टा और विभाग के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया।

Exit mobile version