Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: जौहरी मोहल्ला अल्मोड़ा में तेज़ाब की अवैध भट्टियां बंद करवाने के बाद भी दिन – रात चल रहा है कार्य

अल्मोड़ा: आज जौहरी मोहल्ला वासीयों द्वारा तेज़ाब की अवैध भट्टियां को बंद करवाने के   सम्बन्ध में जिलाधिकारी को  ज्ञापन भेजा गया ।

आगामी समय में इसके बहुत बुरे परिणाम होगे

ज्ञापन के माध्यम से जौहरी मोहल्ला वासीयों ने कहा कि प्रशासन द्वारा  अवैध तेज़ाब की भट्टियों को हटवाने के आदेश होने के बावजूद ये वहीँ पर काबिज है । यहां तक की अखबार में भी इनके हट जाने की गलत सूचना  दी है । पूर्व  में प्रशासन व प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा कार्यवाही की हिदायत दी गयी थी व सील होने की बात कही गयी थी । हम सभी मौहल्ला वासियो के स्वास्थ पर इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है जोकि हम भुगत रहे हैं ।
आगामी समय में इसके बहुत बुरे परिणाम होगे जो हम आपको अवगत करा रहे है इस प्रदूषित धुंए से फेफड़ों की समस्या व कैंसर होता है, बच्चो व बुजुर्गों को) अस्थमा, ब्लड प्रेशर, साँस लेने में दिक्कत,  चिडचिडापन, हार्ट की समस्या,  नींद नहीं आना जैसी समस्याएं हो सकती हैं ।

घरों में पानी जाने लगा है

उन्होंने कहा कि तेजाब का पानी नलिया में बहाया जाता है जिससे यहां नालियां क्षतिग्रस्त होकर घरों में पानी जाने लगा है । उन्होंने कहा कि महोदया इसे शहर से बाहर विस्थापित किया जाए । जिससे की स्वास्थ्य से खिलवाड़ रूक जाए । इन लोगों के घरों में तेज़ाब से भरे ड्रम अवैध और कभी भी विस्फोट होने की संभावना हैं । हम सभी आग्रह करते हैं कि इन भट्टियों  को हटवाने की कृपा करें ।

ज्ञापन देने वालों में यह रहे मौजूद

सारिका साह, मनीष साह, सुबोध उनियाल, दिनेश पांडेय, मनोज बिष्ट, नीरज वर्मा, देवेंद्र सिंह नेगी, हेमा नेगी, विमला नेगी, शिवानी साह, आशीष जोशी आदि लोग मौजूद रहे ।

Exit mobile version