Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: मानवता की मिसाल: मानसिक विक्षिप्त व गंभीर रूप से घायल युवक का नगर के नौजवानों व पुलिस ने उपचार कर पंहुचाया अस्पताल

अल्मोडा से जुड़ी एक खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज एक हृदय विदारक घटना उस समय सामने आई, जब मॉल रोड के समीप स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के गेट के समीप एक व्यक्ति गंभीर अवस्था में अचेत पड़ा हुआ था। जिसके आख, सर, हाथ व पैर में गंभीर चोट लगी हुई थी। जिनसे अत्यधिक मात्रा में खून का रिसाव हो रहा था।

घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज

जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर 3:30 के समय की है। जब वहाँ से कई लोग गुजरे पर किसी ने उस घायल व्यक्ति की सहायता की कोशिश भी नहीं की। तब उसी समय वहाँ से गुजर रहे नगर के स्थानीय नौजवानों कमल मेहता, सूरज वाणी, साहिल, जगदीश तिवारी, इन्द्र गोस्वामी, नगर व्यापार मंडल उपसचिव आशीष भारती, मनोज वाणी व अल्मोडा कोतवाली की गाड़ी के चालक नीरज सिंह बिष्ट ने मिलकर सर्वप्रथम वही पर स्थित मेडिकल की दुकान से दवा पट्टी कर बहते खून को रोकने की कोशिश की। फिर घायल व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल पुलिस की गाड़ी में बैठा कर सभी लोग मानसिक रूप से अस्वस्थ घायल व्यक्ति को ले कर अस्पताल पहुँचे। जहाँ डॉक्टरों की देख रेख में घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।

लोगों ने की इस नेक काम की सराहना

नगर के नौजवानों एवं पुलिस द्वारा मानसिक रूप से अस्वस्थ गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इस तरह सहायता करने के लिए लोगों ने सराहना भी की है।

खबरी बाॅक्स की खास अपील

खबरी बॉक्स न्यूज़ चैनल ऐसे नेक कार्य करने वाले लोगों कि हृदय से सराहना करता है और लोगों से अनुरोध भी करता है के यदि किसी को भी इन हालतों में कोई भी व्यक्ति दिखें तो कृपया कर उसकी सहायता करने की कोशिश करे न कि देख कर अनदेखा करने की क्योंकि ऐसे व्यक्ति तो मानसिक रूप से अस्वस्थ होते है पर हम लोग तो उनकी तरह मानसिक रूप से अस्वस्थ नहीं हैं। सहायता करने के लिए वहाँ पर से गुजर रहें कुछ लोगो या पुलिस से संपर्क कर भी ऐसे व्यक्तियों की सहायता हम सभी के द्वारा की जा सकती है।

Exit mobile version