उत्तराखण्ड़ लोक वाहिनी की बैठक में उत्तराखण्ड आन्दोलन मे उठाई गये प्रमुख मांगो की उपेक्षा पर अफसोस जाहिर करते हुए, सरकार से मांग की कि पर्वतीय क्षेत्रों के उपेक्षित विकास को पटरी पर लाने के लिये देहरादून मे एक और विधान भवन बनाने के बजाय गैरसैण मे बनाई गई विधानसभा को ही स्थाई राजधानी बनाई जानी चाहिये ।
इन समस्याओं पर विचार व्यक्त किए गए
उत्तराखंड लोक वाहिनी के केंद्रीय अध्यक्ष राजीव लोचन साह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अल्मोड़ा – खैरना मार्ग की खराब हालात , गैर उत्पादक कार्यो के लिये बिकते पहाड़ , बढ़ती बेरोजगारी तथा देश की सुरक्षा के लिये पर्वतीय जनपदों की आर्थिक समृद्धि पर भी विचार व्यक्त किये गये ।पहा़ड़ो मे सुरंगो के उपर भू -धसाव जोशीमठ जैसे शहरों पर मडराते खतरे व आपदा की जद मे आ रहे गांवो को पुनर्वासित करने की मांग भी की गई । पहाड़ो के विकास के लिये मैदानी जनपदों की भू- परिस्तिथिया पहाड़ो के अनुकूल ना होने के कारण पहाड़ो के विकास के लिये अलग से इंन्जीनियरिंग विंग व मानकों मे स्थानीय परिस्तिथियों के अनुरूप परिवर्तन पर बल दिया जाए , जिला विकास प्राधिकरणों को उसी अनुरूप व्यवस्थित करने या नगर पालिकाओं को नगर को व्यवस्थित करने के अधिकार देने पर बल दिया जाए ।
सैनिको को स्थाई रोजगार पूर्ववत दिया जाय
बैठक में मांग की गई कि अग्निवीरों के बजाय सैनिको को स्थाई रोजगार पूर्ववत दिया जाय ,यदि सरकार ऐसा नही करती तो चार साल की सेना में भर्ती के उपरांत उन्हें सार्वजनिक सेक्टर मे नियुक्ति के प्रावधान किये जाय अन्यथा देश में निजी रूप से खड़ा किया गया सुरक्षा तन्त्र देश के लिये ही समस्या पैदा करेगा । बैठक मे वक्ताओं ने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले भी कई बाबा अथवा आतंकी व माफिया सगठनों ने निजि सुरक्षा तन्त्र विकसित किये , वीरप्पन चंदन तस्कर को पकड़ने के लिये सरकारों के पसीने छूट गये ।
जनचेतना दिवस के रूप में सार्वजनिक रूप से मनाने का निर्णय लिया
बैठक मे जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा की आगामी 22 अगस्त को होने वाली पुण्य तिथि तथा डा़ शमशेर सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि 22 सितम्बर को जनचेतना दिवस के रूप में सार्वजनिक रूप से मनाने का निर्णय लिया ।
ये रहे मौजूद
बैठक का संचालन पूरन चन्द्र तिवारी ने किया बैठक में उलोवा के वरिष्ठ नेता जंग बहादुर थापा ,विशन दत्त जोशी ,जगत रौतेला ,दया कृष्ण कांडपाल ,कुणाल तिवारी, अजयमित्र सिंह बिष्ट, दीवान सिंह, अजय सिंह मेहता आदि उपस्थित रहे ।