Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: आरतोला से जागेश्वर तक जाने के लिए शटल सेवा की मिलेगी सुविधा, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बारिश का दौर चल रहा है। वहीं बीते शनिवार को आरतोला से जागेश्वर धाम को जोड़ने वाली सड़क ऋण मोक्ष्मी के पास दरक गई थी।

सड़क को सुधारने का काम जारी

जिसके बाद प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। वाहनों की आवाजाही पर रात के समय रोक लगाने के बाद अब श्रद्धालुओं के लिए दो जगह से शटल सेवा संचालित की जा रही है। मंगलवार से यह व्यवस्था लागू हो गई है। दन्या थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया कि पहली शटल आरतोला से ऋण मोक्ष्मी मंदिर तक चलेगी। यहां टूटी सड़क को पैदल पार कर जागेश्वर जाने के लिए दूसरी शटल का चलाई गई है। वहीं सड़क को सुधारने का काम शुरू कर दिया है।

Exit mobile version